वाराणसी जो गंगा नदी के लिए भी प्रसिद्ध है. गंगा जहाँ अथाह पानी है लेकिन क्या आपको पता है इस पानी से भरे जिले के लोग बूँद-बूँद पानी को तरस रहे हैं । ये हम नहीं वाराणसी जिले के थाना शिवपुर के अंतर्गत काशीराम कालोनी के लोगों का कहना है । उनके अनुसार लगभग 4 हज़ार की आबादी वाले इस कालोनी में ट्यूबेल तो तीन लगे है, लेकिन हमें एक – एक बून्द पानी के लिए भटकना पड़ रहा है क्योंकि इस ट्यूबेल से पानी नहीं आता । ये समस्या लगातार 5 सालों से झेलते आ रहे हैं लेकिन पिछले 6 महीने से तो तीनों ट्यूबेल ख़राब है।
ग्रामीण शैला मिश्रा का कहना है कि जब से हम लोग यहाँ रहते हैं तभी से पानी की समस्या झेल रहे हैं । अक्सर यहाँ का ट्यूबेल खराब हो जाता है । पहले तो किसी तरह से काम चला लेते थे लेकिन इस बार तीनो ट्यूबेल ख़राब हो गए है। वैसे पार्षद की ओर पानी का टेंकर तो आता है लेकिन उसका पानी पीने लायक नहीं होता है । इतना ही नहीं एक हैंडपंप भी लगा है उसका पानी भी इतना गन्दा होता है कि उसे पीना तो दूर किसी काम में उपयोग भी नहीं सकते। जिस कारण पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । लगभग एक किलोमीटर दूर दूसरे गाँव में जा कर पानी लाते है जिससे समय की भी काफी बर्बादी होती है । रोड क्रॉस कर के जाना होता है जिस कारण बच्चों को भी नहीं भेज सकते।
तो वहीँ विजय प्रकाश ने बताया कि काशीराम आवास दो चरणों में बना हुआ है 12 रूम है । हमे काशीराम आवास बना कर दिया गया था उसके बाद कोई अधिकारी इस जगह देखने तक नहीं आये। पानी की पाइप जगह जगह से लीकेज हो रही है लेकिन कोई हमारी सुन नहीं रहा. कई बार हमने इसकी शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला।
इस मामले में पार्षद राजेश पासी का कहना है कि इस बारे में पूर्व डीएम से बात किया था, इसमें हेंडओवर की बात हो रही थी लेकिन वो डीएम अब रिटायर हो गए है अब जो नए जिला अधिकारी उन्हें भी हमने बताया है जल्द से जल्द पानी कि व्यवस्था पूरी की जायेगी। फ़िलहाल हम वहां पानी का टेंकर रोज भिजवा रहे हैं ।
जल निगम के जेई अमरेश त्रिपाठी का कहना है कि ट्यूबेल बनाने के लिए एस्टीमेट भेजा गया है. जैसे ही बजट आता है हम बनवाते है । लॉकडाउन की वजह से कुछ देरी हुई है जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। पिछले पांच सालों से पानी की समस्या पर अमरेश त्रिपाठी ने कहा कि इससे पहले 2 ट्यूबेल ठीक कराया जा चुका है । अब अगर फिर से ख़राब हुए है तो उस पर भी काम जल्द ही शुरू होगा।