वाराणसी के राजातालाब सिंचाई डाक बंगला पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था। आशा ट्रस्ट, लोक समिति, महिला चेतना समिति, घरेलू कामकाज महिला समय सहायता समूह, आशा किशोरी संगठन और बिहारी मजदूर संगठनों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, हिंसाओं का सामना करने और आत्मसशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया।
ये भी देखें – होली का त्योहार या महिलाओं के लिए ज़िम्मेदारियों का बोझ? | बोलेंगे बुलवाएंगे
कार्यक्रम में सुरेंद्र पटेल (सपा, पूर्व मंत्री) ने सुझाव दिया कि विवाह के बाद बेटियों को उनके नाम पर संपत्ति में आधा हक दिया जाना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम के दौरान राजा तालाब तहसील पर रैली निकालकर महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’