वाराणसी के ब्लॉक हरहुआ, गांव बेलवरिया की आबादी लगभग 24 हज़ार है। लकिन सरकार का कोई योगदान दिखाई नहीं देता। वहां के लोगो का आरोप है कि वहां की विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन नहीं मिला है। लगभग 25 ऐसी विधवा महिलायें है जिन्हें इस योजना का अब तक कोई फ़ायदा नहीं मिल पाया है।
ये भी देखें – पटना : गेंदे की खेती से साल में हो सकता है लाखों का मुनाफ़ा
रन्नो, जिनके पति का देहांत लगभग 12 साल पहले हो चूका है उन्हें अभी तक इस योजना से कोई लाभ नहीं मिला है। उनकी शिकायत है कि उन्होंने जितने भी प्रधान और ब्लॉक सेक्रेटरी जो आकर जा चुके हैं और जो अभी उपस्थित है उन सब से अपील करके थक गयी मगर कोई प्रेणा का स्रोत सामने नहीं आया है।
प्रधान अशोक कुमार पटेल का कहना है कि यहाँ पर काफी संख्या में विधवा औरतें हैं जिन्हें इस पेंशन की ज़रूरत है, लेकिन यहाँ के हालत ऐसे हैं कि उन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिल पायी है। इस बार वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इन विधवाओं को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिल सके।
ये भी देखें – ‘चाहें कर्ज़ा लेना पड़े लेकिन गहनें ज़रूर लेंगे’
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’