मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में आंदोलनरत किसानों पर मंगलवार को लाठीचार्ज, पथराव और बवाल के दौरान किसानों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ पर दर्ज मुकदमे को लेकर गुरूवार को सर्वदलीय नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर किसानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे को स्पंज कराने की मांग की है।
बता दें कि 20 साल पहले प्रशासन की ओर से मोहनसराय के आसपास चार गांवों में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए 89 हेक्टेयर जमीन का आधिग्रहण किया गया था। इसमें 1194 किसानों को 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है, लेकिन बीच में किसानों ने इस योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। किसान फिलहाल आज के रेट पर मुआवजा मांग रहे हैं और ज़मीनें खाली करने से इंकार कर रहे हैं।
अपर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन बैरवन गांव के किसान कृष्णा प्रसाद पटेल की ओर से दिया गया है। इसमें मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना के तहत अबतक की स्थिति की संक्षिप्त जानकारी दी गई है। कहा गया कि किसानों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामला अदालत में विचाराधीन होने के बावजूद मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसर फोर्स के साथ मोहनसराय में जमीनों पर कब्जा लेने पहुंचे।
ये भी देखें – चित्रकूट के इस गांव में नहीं है प्रदूषण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’