खबर लहरिया Blog Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान गिरे, एक महिला की मौत और 8 घायल

Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान गिरे, एक महिला की मौत और 8 घायल

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ धाम के पास खोआ गली में आज 6 अगस्त मंगलवार की सुबह तीन बजे दो जर्जर मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है।

                                                           रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है ( फोटो साभार – ANI)

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास आज मंगलवार 6 अगस्त की सुबह दो मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मलबा में फंसे 7 लोगों को बचा लिया गया है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसकी जानकारी वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने एएनआई को दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मकान 70 साल पुराना बताया जा रहा है। वाराणसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) संदीप चौधरी ने कबीरचौरा अस्पताल में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ धाम के पास खोआ गली में आज 6 अगस्त मंगलवार की सुबह तीन बजे दो जर्जर मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया, “रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग समाप्ति की ओर है। परिवार के कुल 9 सदस्य यहां पर फंस गए थे। सभी को निकाल लिया गया है और कबीरचौरा अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है… एक महिला कांस्टेबल यहां घायल हुई थीं जिन्हें भी अस्पताल भेज दिया गया है… हमारे सभी बलों की मदद से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है… एक महिला की मौत की खबर सामने आई है… परिवार के सदस्यों का कहना है कि सभी लोगों को निकाला जा चुका है… इस समय हमारा पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों के इलाज पर है…” एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर पुलिस से बातचीत का वीडियो साझा किया।

ये भी पढ़ें – बांग्लादेश: ढाका में आरक्षण के विरोध में भड़के दंगे, कम से कम 39 लोगों की मौत की खबर

मलबे में एक महिला कांस्टेबल घायल

मलबे में फंसे लोगों में से एक महिला कांस्टेबल भी शामिल थी जोकि ड्यूटी पर थी, जिन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल कबीरचौरा में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों घरों में रहने वाले परिवारों ने पुष्टि की है कि उनके घरों के अंदर मौजूद सभी लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए डॉग स्क्वायड को लगाया गया है कि मलबे में कोई फंसा न हो।

रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग समाप्त

वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बचाव कार्य के समाप्त होने के बाद बताया, “घरवालों ने पुष्टि कर ली है कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित है उनका इलाज चल रहा है। यहां दो मकान थे एक गुप्ता जी का जिसमें 9 लोग थे और एक यादव जी का जिसमें मालिक सहित 3-4 किराएदार टाइप लोग थे। यादव जी के मकान के लोग आराम से निकल गए थे लेकिन गुप्ता जी के यहां 2 लोग स्वयं सुरक्षित निकल गए बाकी 7 लोगों को निकाला गया। अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं…लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है केवल मलबे को साफ करने का कार्य किया जा रहा है…”

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश गेट नंबर 4 पर लगी रोक

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को 4 नंबर गेट से जाने के लिए रोक दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर जानकारी लेने के लिए टेलीफोन पर बातचीत की और वहां चलाए गए बचाव अभियान का ब्यौरा मांगा। इसकी जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke