भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री, आकांक्षा दुबे ने 25 मार्च 2023, शनिवार रात, होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । यह घटना वाराणसी जिले सारनाथ थाना अंतर्गत सोमेंद्र होटल की है, जहाँ पर आकांक्षा दुबे अपनी एक फिल्म की शूटिंग सिलसिले में रुकी हुई थी।
आकांशा दुबे, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली थी । काफी समय से वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रह रही थी। आकांक्षा दुबे की उम्र महज 25 वर्ष थी। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था। काफी कम उम्र में आकांक्षा को अच्छी-खासी सफलता मिल गई थी। आकांक्षा ने ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘साजन’, ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा एक्टर समर सिंह को डेट कर रही थीं। उनकी टीम से बातचीत में पता चला कि आकांशा शनिवार की रात को किसी बर्थडे पार्टी में गयी हुई थी, फिर रात को काफी देर से वह किसी लड़के के साथ होटल पहुंची। अगली सुबह जब उन्होंने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के फ़ोन का जवाब नहीं दिया तो उनकी टीम को संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है और उनके रूम का दरवाज़ा तोड़ने के बाद का दृश्य कुछ और ही था, आकांशा दुबे की लाश पंखे से लटकी हुई पायी गयी।
उनकी टीम के मुताबिक आकांशा बहुत ही अच्छे स्वाभाव की व्यक्ति थी, वह सबसे मिल जुलकर रहती थी। उनका किसी से कोई आपसी विवाद भी नहीं था।
सारनाथ थाना के ए सी पी, ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि शव को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल अभी जारी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
अमर उजाला की अपडेट के मुताबिक, इस मामले में सारनाथ थाने की पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई से वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 131/23 धारा 306 के तहत समर सिंह व उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’