पीएम सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक बिजली मुहैया कराने का वादा किया गया था। यह योजना भी ग्रामीण इलाकों में अन्य योजनाओं की तरह असफल ही नज़र आई। खबर लहरिया ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान पाया कि वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चुकहा ग्राम सभा में लगभग दो सालों से बिजली नहीं है। लॉकडाउन के समय खंभा टूट गया था जिसके बाद से ही गांव में बिजली नहीं है।
ग्रामीणों ने कई बार बिजली को लेकर शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अँधेरा होने की वजह से लोगों को आये दिन मुश्किलें आती है। जिनके पास सोलर बल्ब है वह तो उसका इस्तेमाल कर लेते हैं पर जिसके पास यह सुविधा नहीं है उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : 8 दिन के अंदर आ गई गाँव में बिजली, खबर का असर
समस्या को लेकर गांव के प्रधान ने बताया कि गांव वालों ने बिजली की समस्या की जानकारी उन्हें नहीं दी है। वह बिजली विभाग को लिखित में इसकी सूचना देंगे ताकि समस्या का निपटारा जल्द हो पाए।
वहीं बिजली विभाग के अवर अभियंता रोहित राय उगापुर ने हमें बताया कि अगर लोगों को 2 सालों से बिजली की समस्या हो रही है तो लोगों को उन्हें पहले ही अवगत कराना चाहिए था। उनके पास ग्रामसभा की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। वह चाहते हैं कि समस्या को लेकर ग्रमीणों की तरफ से उन्हें एक शिकायत पत्र दिया जाए। इसके बाद वह जल्द से जल्द बिजली ठीक करवाने का निर्देश देंगे।
ये भी देखें – ललितपुर : डेढ़ सौ एकड़ खेती हर साल तालाब के पानी से बर्बाद
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’