वाराणसी जिले में जेसीआई काशी शिव गंगा की ओर से सिगरा के स्थित ग्रेनके होटल में बनारसी ठग विषय से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं द्वारा अपने डांस व फैशन शो के ज़रिये अपना टैलेंट दिखाया गया। छात्राओं ने बताया कि वह दिल्ली, मुंबई भी डांस के लिए जा चुकी हैं। यह उनका सपना है और इसके ज़रिये वह अपने परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
ये भी देखें – बिहार के ‘सोन भंडार गुफा’ की 5 खास बातें
एक छात्रा की माँ ने कहा कि वह भी डांसर बनना चाहती थी लेकर गृहस्थी के कामों की उलझन ने उन्हें उनके सपने से दूर कर दिया। अब वह अपना यह सपना अपनी बेटी के साथ पूरा करेंगी। कोई भी प्रोग्राम होता है तो वह अपनी बेटी को ज़रूर से लेकर जाती हैं और उसमें भाग दिलवाती हैं।
जानकारी के अनुसार प्रोग्राम का उद्देश्य महिलाओं के जज़्बे को बढ़ाना और बढ़ावा देना था।
ये भी देखें – महोबा : अंकित को मिली डांसर टीचर की जॉब, खबर लहरिया को दिया श्रेय | खबर का असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’