जिला वाराणसी ब्लॉक चोलापुर गांव जगदीशपुर बस्ती राजभर बस्ती जहां पर लगभग 15 से 20 घर की बस्ती है। वह लोग करीब दो पीढ़ी से यहाँ रहते हैं लेकिन अभी तक इनके पास शौचालय नहीं है। सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन चलाया तो है कि लोग खुले में शौच नहीं करेंगे लेकिन इस गांव में आज भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं।
इस गांव के पप्पू राजभर का कहना है कि अगर शौचालय होता तो हमारे घर की बीवी बच्चों को बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ता। लोग सुबह 4 बजे उठकर शौचालय के लिए बाहर कम से कम आधा किलोमीटर दूर तक जाते हैं।
ये भी देखें – शिवहर : खराब पन्नी से महिलाएं बना रहीं रंग-बिरंगी टोकरी
इसी गांव की तारा देवी का कहना है कि अगर कोई मेहमान आ जाए तो बाहर जाने में बहुत दिक्कत होती है। हम लोग तो चले जाएंगे लेकिन मेहमान लोग बाहर कैसे जा सकते हैं। इन लोगों ने प्रधान से कई बार इस मामले की शिकायत की है लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
चोलापुर ब्लॉक के बी एस एम कोऑर्डिनेटर सर्वजीत ने इस मामले में किसी भी तरह की जवाबदेही देने से इंकार कर दिया, उनका कहना था कि फिलहाल विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद नहीं है जिसके चलते वो कोई भी जानकारी नहीं दे सकते।
ये भी देखें – Vlog : सुसका भिगोकर लगाएं, लू होगी छूमंतर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’