खबर लहरिया Blog वाराणसी : बाढ़ के बाद फैली गंदगी से लोग हो रहे डेंगू बीमारी से ग्रस्त

वाराणसी : बाढ़ के बाद फैली गंदगी से लोग हो रहे डेंगू बीमारी से ग्रस्त

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि डेंगू से बचाव हेतु सही से दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

Varanasi news, dirt spread after the flood, People are suffering from dengue disease

                              डेंगू बीमारी से ग्रस्त मरीज़ ( फोटो साभार – खबर लहरिया )

वाराणसी जिले में कुछ समय पहले बाढ़ से आई तबाही ने वहां के लोगों के आशियाने तो तोड़े ही इसके साथ ही उन्हें बीमार भी कर दिया। बाढ़ से मची तबाही में सब त्राहि-त्राहि हो गया है। फैली गंदगी से लोगों में डेंगू, मलेरिया इत्यादि बीमारियां फ़ैल गयी हैं।

इस समय उनके सामने अपने घरों की दीवारों और जीविका को दोबारा से शुरू करने से पहले उनके सामने खुद को रोगमुक्त व रोग से बचाने की चुनौती है।

ये भी देखें – चित्रकूट : बाढ़ के कारण परेशान हुआ नवजात शिशु का परिवार

डेंगू को लेकर किया जा रहा लोगों को जागरूक – मलेरिया अधिकारी

खबर लहरिया ने वाराणसी जिले के मलेरिया अधिकारी एस.सी पांडे से डेंगू बीमारी को लेकर अपडेट ली। उनके अनुसार, मंगलवार, 20 सितंबर को छः और लोगों के डेंगू होने की पुष्टि हुई है। महेशपुर, शिवपुर, पांडेयपुर में कुल 15 लोगों के डेंगू से ग्रस्त होने की सूचना है। वहीं सेवापुरी ब्लॉक के चित्रसेनपुर गाँव से भी 10 लोगों में डेंगू बीमारी फैलने की खबर है। सूचना मिलते ही टीम को गांव में जांच के लिए भेजा गया है।

Varanasi news, dirt spread after the flood, People are suffering from dengue disease

                                        दवा वितरण करती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम

इसके अलावा पंचायत भवन पर 216 ग्रामीणों की जांच कर दवाई का वितरण किया गया है। इस समय डेंगू से ग्रस्त मरीज़ो का आंकड़ा लगभग 46 हो गया है। निरीक्षकों को दो घरों में डेंगू का लारवा मिला जिसे टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नष्ट किया गया है। हर जगह पर विभाग की तरह से दवा का छिड़काव व दवाई वितरण की गयी है। लोगों को साफ़-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है व पानी न जमा करने की सलाह दी जा रही है।

डेंगू से बचाव हेतु काम में हो रही कमी

Varanasi news, dirt spread after the flood, People are suffering from dengue disease

बाढ़ से फैली डेंगू बीमारी की वजह से इस समय कई स्थानीय लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बारे में खबर लहरिया ने मरीज़ो से बात की। वाराणसी जिले के पंडित दीनदयाल में भर्ती बिरापट्टी के मरीज़ श्यामपाल ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार, कमज़ोरी और घबराहट हो रही थी तो वह दवा लेने डॉक्टर के पास आये। जांच में सामने आया कि वह डेंगू से ग्रस्त हैं।

वह बताते हैं कि आस-पास के तालाब और खेत-खलिहानों में पानी भरा होने की वजह से गाँव में मच्छरों की भरमार हो गयी है।

शिवनगर कॉलोनी के बजरंगबली ने बताया कि हालांकि बाढ़ का पानी तो कम हो गया है लेकिन उससे आई गंदगी और कूड़ा-करकट हर जगह फैला हुआ है। सफाई कम होने की वजह से लोगों में बीमारी फ़ैल रही है। हर किसी को हलका बुखार है और सब बचाव के लिए दवा ले रहें हैं। प्रशासन की तरफ से दवा का छिड़काव भी कभी-कभी ही किया जाता है और कई जगहें तो होता ही नहीं।

ये भी देखें – हमीरपुर : बाढ़ के बाद जलभराव से जमा हुआ मलवा , फैली गंदगी

सफाई के साथ होगा दवा का छिड़काव – सभासद

Varanasi news, dirt spread after the flood, People are suffering from dengue disease

                                      दवा का छिड़काव करता हुआ कर्मचारी

खबर लहरिया को ढेलवरीया के सभासद गोपाल जायसवाल ने बताया कि बाढ़ की वजह से मलेरिया, डेंगू की बीमारी को देखते हुए विभाग से बात की गयी है। जल्द ही सफाई के साथ दवा का छिड़काव किया जाएगा। ज़्यादा लोग बीमार नहीं पड़े हैं। यहां की आबादी लगभग 10 हज़ार की है जिसे देखते हुए यहां 3 चौकियां बनाई गयी थी।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों पर ध्यान दें

– घरों के आसपास जल जमा न होने दें
– छत पर एवं घर के अंदर अनुपयोगी डिब्बे, पात्र जिसमें जल एकत्र हो सकता हो उसे खाली कर दें
– कूलर में पानी न रहने दें या हर दूसरे दिन पानी बदलते रहें
– फ्रिज के पीछे प्लेट में पानी एकत्र न होने दें
– नारियल के खोल या अनुपयोगी टायर, टंकी को ज़रूर से साफ़ करवाते रहें एवं उनमें पानी इकठ्ठा न होने दें
– मच्छरदानी का प्रयोग ज़रूर से करें
– पूरी बांह के कपड़े पहने
– थकान, बुखार व कमजोरी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज कराएं

इस खबर की रिपोर्टिंग सुशीला देवी द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – बाँदा : बाढ़ के समय सरकार चुप, अब केन नदी के पास स्ट्रीट लाइट लगा मना रही खुशियां

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke