वाराणसी जिले के हरहुआ ब्लॉक के ग्राम सभा उदयपुर में विकास की हवा उड़ती हुई नज़र आ रही है। यहां रहने वाले लोग काफी समय से सड़क, सार्वजनिक शौचालय, खेल मैदान व सबसे महत्वपूर्ण पानी की समस्या के निवारण को लेकर अधिकारियों से मांग कर रहे थे।
खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के अनुसार, अब गांव में पानी की व्यवस्था के लिए हैंडपंप, सप्लाई का पानी आदि चीज़ों की व्यस्था की जा रही है। हर घर में पानी का कनेक्शन लग रहा है। जिन लोगों को आवास नहीं मिले थे, उन्हें आवास दिए जा रहे हैं।
ये भी देखें – छियूल के पेड़ की छाल से बनाई जाती है जड़ी-बूटी व दवाइयां
बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान का भी निर्माण किया गया है। लोगों ने बताया कि गाँव में यह बदलाव भाजपा कार्यकर्ता प्रिंस चौबे की वजह से हुआ है। शिक्षा व स्वास्थ्य में भी बदलाव देखने को मिला है।
भाजपा के जिला मंत्री अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने खबर लहरिया को बताया, उन्होंने सबसे पहले पंचायत भवन की रुपरेखा पर काम किया है फिर सार्वजानिक शौचालय व सड़क बनवाने का काम किया। आगे कहा,“जब खबर लहरिया में जब पानी की समस्या को लेकर खबर चल रही थी तब मैं यहां था और इस वीडियो ने काफी असर डाला।”
जिन घरों में अभी नल नहीं लगे हैं, जो अधूरे रह गए हैं अब उस पर काम किया जाएगा और उसे भी बनवाया जायेगा।
ये भी देखें – प्रयागराज : मेले के नाम पर मजदूरों को दिया गया काम देने का झांसा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’