वाराणसी जिले के मोहल्ला नई बस्ती, पांडे नगर में एम.ए.आर.टी कराटे एकेडमी द्वारा बच्चों को सम्मानित करने के लिए 9 जनवरी 2023 को कराटे का कार्यक्रम रखा गया था जिसके तहत बच्चों को वहाँ प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया। लगभग 15 बच्चों को उनकी मेहनत के तौर पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन बच्चों का मनोबल बढ़ाना और भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाना है।
ये भी देखें – ललितपुर जिले का सैडो पावर ग्रुप लड़कियों को सिखा रहा कराटे
एकेडमी के मालिक एवं वकील यशवंत गुप्ता ने बातचीत बताया कि उनका इस अकैडमी को खोलने का उद्देश्य बच्चों के उज्जवल भविष्य को उजागर करना है। जो बच्चे खेल के क्षेत्र में जाना चाहते है उनके लिए ये एकेडमी भविष्य का द्वार खोलता है। इस एकेडमी में लगभग 30 बच्चे कराटे सीखने आते हैं ।
इस कार्यक्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रभुनाथ पांडे को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था ।
ये भी देखें – जुडो-कराटे से चित्रकूट के ओमप्रकाश ने कमाया अपना नाम
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’