वाराणसी जिले के पुराने पुल के नीचे से बहने वाली वरुणा नदी के आस-पास कई मृत पशु काफी समय से पड़े हुए हैं। मृत पशुओं से आती बदबू से लोगों का रहना-जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने कई बार सभासद को शिकायत पत्र भी दिया। वह बस फोटों खींच कर ले गए पर कोई काम नहीं हुआ। एक हफ्ते से ज़्यादा का समय बीत चुका है। इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों में बीमारी भी फ़ैल रही है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : अफ्रीकन स्वाइन फीवर के प्रकोप में आये जानवर, कई सूअरों की गयी जान
पार्षद अवकाश अंसारी का कहना है कि लगातार ऐसा चलता रहता है। ऐसे ही हालात बाढ़ के समय भी थे तो उस समय उन लोगों ने नगर निगम को बोल कर सब ठीक कराया था। अगर फिर से मृत पशुओं से समस्या हो रही है तो वह दोबारा नगर निगम से बात करेंगे व इस समस्या का समाधान निकालेंगे। इन्हें इस चीज़ की पहले जानकारी नहीं थी।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अजय प्रताप ने बताया कि वह जाकर निरीक्षण करेंगे और अगर समस्या पाई जाती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : अमृतसरोवर योजना के तहत बनेगा तालाब, पशु-पक्षियों को भी होगा लाभ
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’