डॉक्टर की लापरवाही से होने वाली मौतों के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ रहें हैं। वाराणसी जिले के मुनारी बाज़ार, निजी निशांत अस्पताल में भी 3 सितंबर 2022 को कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है। गाँव जयरामपुर से आये अनिल राजभर बताते हैं कि वह अपनी पत्नी पूनम (24) की डिलीवरी के लिए उसे 2 सितंबर को इस अस्पताल में लेकर आये थे। ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद डॉक्टर ने कहा था कि उसकी पत्नी को खून की कमी है। ऐसे में उसने अस्पताल में पैसे देकर पत्नी को खून चढ़ाने के लिए भी कहा था लेकिन ज़िम्मेदार डॉक्टर द्वारा उसकी पत्नी को खून नहीं चढ़ाया गया। जब परिवार ने इस बारे में पता किया तो उनसे कहा गया कि उसकी पत्नी को सुबह खून चढ़ाया जाएगा। इसके बाद अगली सुबह अस्पताल में उसकी पत्नी की मौत हो गयी।
ये भी देखें – पायरिया का इलाज बताएँगे डॉ. अशोक गुप्ता l हेलो डॉक्टर
परिवार ने कहा कि अगर मरीज़ को सही इलाज मिला होता तो तो उसकी मौत नहीं होती। इसके बाद परिवार वालों ने मृतिका के शरीर को अस्पताल के बाहर रखकर काफ़ी देर तक हंगामा किया और पुलिस को सूचनी दी गयी। जानकारी के अनुसार, चौबेपुर और चोलापुर पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
ये भी देखें – महोबा : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- आरोप
थाना चौबेपुर के एसओ राजेश सिंह ने खबर लहरिया को बताया कि मामले को शांत करा दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टर अब तक फ़रार है। अगर परिवार द्वारा तहरीर दी गयी होती तो आगे की कार्यवाही की जाती।
ये भी देखें – वाराणसी : नसबंदी के हफ़्ते भर बाद गयी महिला की जान, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’