वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भादवा ग्राम पंचायत में दोपहर के समय अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। इस आग में लगभग 6 लोगों की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसका अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। आग लगने के समय गांव में बिजली भी नहीं थी, जिससे स्थिति और रहस्यमय हो गई।
ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश: छतरपुर जिला अस्पताल की व्यवस्था में कमी, गर्भवती महिलाओं पर इसका असर
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन को बुलाया गया। साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आए घरों में रखे सामान भी जलकर नष्ट हो गए। मौके पर मौजूद जानवरों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रशासन को लिखित में नुकसान की सूचना देंगे, ताकि उन्हें उचित मुआवजा और सहायता मिल सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’