वाराणसी जिले के अर्दली बाज़ार के मनीष कुमार गौड़ पिछले 14 सालों से फूलों के गुलदस्ते बनाने का काम कर रहे हैं। उनके अनुसार, पहले के मुकाबले इसकी बिक्री में काफ़ी गिरावट आ चुकी है। पहले की तरह आय नहीं होती। फूलों के दाम भी महंगे हो गए हैं। आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो चुकी है।
ये भी देखें – हमीरपुर : पानी न मिलने पर लोगों ने छोड़ा अपना गाँव
फूलों के गुलदस्ते 100 रूपये से 1000 रूपये तक मिलते हैं। लोग डेढ़ सौ या दो सौ रूपये तक के गुलदस्ते खरीद लेते हैं। अमूमन शादी-ब्याह या किसी को देने में यह काम आते हैं।
फूल कोई त्योहार हो या फिर शादि, सभी में चार-चांद लगा देते हैं। फूलों से बने गुलदस्ते अमूमन शादियों की साज-सज्जा में इस्तेमाल किये जाते हैं। ताज़े फूलों की महक जब वातावरण में घुलती है तो वह मन को एक शांति भी प्रदान करती है।
ये भी देखें – अयोध्या: उम्र निकल रही है, सेना में भर्ती कब निकलेगी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें