ज़िला वाराणसी की शिवपुर विधानसभा से इस बार बसपा प्रत्याशी हैं, रवि मौर्या। रवि पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं और वो अपने क्षेत्र में विकास लाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहाँ पर विकास का नामोनिशान नहीं है। न ही युवाओं के पास नौकरियां हैं और न ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था है।
ये भी देखें- वाराणसी : घाट सफ़ाई की ज़िम्मेदारी किसकी? नमामि गंगे!
रवि मौर्य का कहना है कि इस बार अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो सबसे पहले तो वो वाराणसी और शिवपुर में रोज़गार के अवसर ले कर आएँगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी 3 मार्च को वाराणसी चुनावी दौरे के लिए आ रही हैं। जिससे बसपा प्रत्याशियों को और हौसला मिलेगा।
ये भी देखें- चित्रकूट: जल नहीं तो कल नहीं तो फिर वोट क्यों? | UP Elections 2022