खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी: कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते दिखे अफसर

वाराणसी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी: कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते दिखे अफसर

जिला वाराणसी में संकुल चौकाघाट जनकल्याण खादी उद्योग ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगी हुई है। यहां के लोगों का कहना है कि खादी वस्त्र एक आरामदायक वस्त्र है। उसको देखते हुए यहां पर अन्य प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि एक स्थान पर सभी वस्तु मिल जाए लेकिन इससे और इस प्रदर्शनी में लगातार हम लोगों ने कई बार लगाया और हम लोगों को फायदा भी होता है। कई अन्य जिले से भी लोग अपने रोजगार की दुकाने लगाये हुए हैं। लोगों की अच्छी खासी बिक्री भी हो जाती है। एक ग्राहक का कहना है कि जो भी यहां पर चीज मिलती है एक दरी सब चीजें मिल जाती है और अच्छा भी होता है क्योंकि जो खादी वस्त्र है वह भी थोड़ा सस्ता मिलता है।

ये भी देखें – असम: नदी के टापुओं पर बसे ग्रामीणों तक ‘बोट क्लीनिक’ पहुंचा रहीं कोरोना वैक्सीन | Fact Check

मुख्य अतिथि दिलीप सोनकर का कहना है कि यह जो प्रदर्शनी लगी है यह हमारे प्रधानमंत्री के आदेशों से लगाईं गई है ताकि लोगों को भटकना न पड़े।

ये भी देखें – यूपी : यहां कितने प्रतिशत हुआ कोरोना टीकाकरण?

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)