जिला वाराणासी में पाडेपुरु हुकुलगज तुलसी निकेतन से आगे स्थित मकान में मोमो बेचकर जीवन यापन करने वाले किशन गुप्ता 32 वर्ष नीलम 28 वर्ष दो बच्चे सीखा 5 वर्ष उज्जवल 6 वर्ष जो पढ़ते थे किशन गुप्ता व नीलम 28 वर्ष ने फांसी पर लटक रही है सबने ही अपनी जान दे दी
तो वही दोनो बच्चे भी मृत पाये गए लगता है वो जहर खाये हुए है । सुसाइड नोट में मृतक ने किया आँखों के गम्भीर बीमारी का जिक्र।दुखद पहलू यह है कि पत्नी नीलम गर्भवती भी थी जल्द होने वाली थी डिलीवरी 30/10/2019 वाराणसी के कैन्ट थानांतर्गत हुकूलगंज में आँखों की गम्भीर बीमारी से त्रस्त किशन मोदनवाल पत्नी नीलम व दो मासूम बच्चों के साथ कि जान देदी ।
पूरे परिवार समेत खुदकुशी की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल फ़ैल गई जिला वाराणासी में एडीजी कार्यालय में महिला ने खाया विषाक पदार्थ महिला को पहुंचाया गया दिन दयाल अस्पताल डाक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला का नाम कमला देवी है।जिनके पति भदोही मे हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है।अस्पताल में महिला का पुत्र श्याम जी यादव भी मौजुद है।जिसने बताया की पिता भरत प्रसाद यादव भदोही में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मुल रूप से पूरा परिवार बलिया जिला के रहने वाले है।किसान आत्महत्या के आकड़े क्यों छुपा रही है सरकार?
राम जी ने बताया की 20 वर्षो से पिता भरत प्रसाद यादव द्वारा अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पैसे नही मिलता था।इस फरियाद को लेकर कमला देवी कई अधिकारीयों के चक्कर काट चूकि है।पंरतु हर जगह से निराशा हाथ लगी है।राम जी के मुताबिक़ आज भी वह एडीजी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचे थे।और तभी कमला देवी ने विषाक पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया।जिन्हे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर कैंट थाना प्रभारी अश्वनि चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी कैंट अनिल कुमार सहीत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद