वाराणसी: लॉकडाउन में मिटटी के बर्तनो पर पड़ा भारी असर :जिला वाराणसी थाना सारनाथ के अन्तर्गत सुलतानपुर में मिट्टी के बर्तन और मुरती बनाते हैं लगभग 50.लोग और इसी से चलता है परिवार लेकिन आज तो इस कोराना वायरस महामारी बिमारी ने छिन लिया सबका रोजगार अब तो पेट चलाना भी मुश्किल है यहा के लोगों का कहना है हम लोगो ने मिट्टी तीन हजार रुपए के एक टाली मिलता है और इसे पुरा तैयार करने में एक दिन लग जाता है और इस के सिवाय हम लोगो के पास कोई और काम भी नहीं है जो बना है वह तो घर में पडा है इस कोरोना वायरस महामारी बिमारी को देखते हुये जिस तरह लाकडाउन चल रहा है तो आज हम लोगों को पेट चलाना भी हुआ मुश्किल होरहा है कारण है कि बना के किया करेगे मार्केट में नहीं जापाये गा और इस समय तो हम लोगो का सिजन है जो कि मिट्टी का घडा और पुरवा और मुरतीया भी बिक जाती लेकिन इस लाकडाउन ने तो हम लोगो का कमर ही तोड दिया अब तो पेट चलाना भी मुश्किल पड रहा है सरकार तो हर बार कहती है कि भूखे नसैये लेकिन जब गरीब को कोई मदद मिलेगा तब तो आज हम लोगों को कोई पूछने वाला नहीं है कि कैसे हैं