ज़िला वाराणसी के चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज ग्रामीण स्तर पर डेंगू, मलेरिया, दस्त आदि बीमारियों से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी।
ये भी देखें – चित्रकूट: टीबी के खिलाफ लड़ाई अब भी मुश्किल क्यों?
चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आर बी यादव का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पहले से जागरूक करना ज़रूरी है। जिसके लिए अगर आशा कार्यकर्ताओं को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए कि बीमारियों से बचाव के लिए क्या करना चाहिए तो वो अन्य लोगों को भी कागृक कर सकती हैं।
यहाँ लगे इस कैंप में आज यानी 28 मार्च को आशा वर्कर्स को इन्हीं बातों का ध्यान और गर्मी में एहतियात बरतने की ट्रेनिंग दी गई।
ये भी देखें – छतरपुर : गंदगी से विद्यार्थियों को बीमारी का खतरा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें