22 नवम्बर 2018, ज़िला वाराणसी, hindi news
वाराणसी ज़िले में शिल्प महोत्सव का आगाज़ हुआ है। इस महोत्सव का आयोजन 29 नवम्बर तक किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस शिल्प महोत्सव का आयोजन हर साल कराया जाता है। जिसमे लगभग 12 ज़िलों के लोग शामिल होते हैं। इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से लोग आकर अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं बेचते हैं। वहीँ लोगों के मनोरंजन के लिए खाने के स्टाल से लेकर नाच-गाने जैसे कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है।