भारत सरकार की उज्ज्वला योजना अब कोने में शो पीस बनकर रह गई है। वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक पतेरवा गांव में लगभग ढ़ाई सौ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिला था लेकिन गैस के बढ़ते दामों को देखते हुए वह अब एक कोने में रखी है। लोगों के पास इतनी महंगी गैस भराने के पैसे नहीं हैं इसलिए वह अब फिर से चूल्हे पर लकड़ी से खाना बनाने लगे हैं। अप्रैल के महीने में गैस का दाम बढ़कर 1,050 हो गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट LIVE : गैस सिलेंडर हुआ महंगा, चूल्हे पर खाना बना रहें ग्रामीण
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गैस सिलेंडर को झाड़ पोंछकर रसोई में किनारे रख दिया है और उपलों तथा लकड़ी के माध्यम से चूल्हे पर खाना पकाने लगी हैं।साथ ही जिस परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया था वह जस की तस बनी हुई है। साथ की गरीबों के घर से एक बार फिर से धुआं निकलने लगा है। आपको बता दें कि मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भृगु धरती से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। आज की स्थिति ऐसी है कि लोग फिर से चूल्हे पर खाना बनाने लगे हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ छुआछूत का आरोप
आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें