खबर लहरिया खेती वाराणसी: नए बीजों से तैयार हो रही धान की फसल को लेकर उत्साहित किसान

वाराणसी: नए बीजों से तैयार हो रही धान की फसल को लेकर उत्साहित किसान

जुलाई का महीना शुरू होते ही किसान धान की फसल को लेकर उत्साहित दिखना शुरू हो जाते हैं। साल के कई महीने अपनी फसल पर मेहनत करने के बाद जब धान की कटाई होती है, तो किसानों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक होती है। उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में भी किसान धान की फसल को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। यह उत्सुकता इसलिए भी ज़्यादा है क्यूंकि इस साल किसानों ने नए बीजों का इस्तेमाल कर फसल लगायी है।

किसानों का कहना है कि अगर वो पिछले साल के धान को ही दोबारा लगाते हैं तो फसल इतनी अच्छी नहीं होती लेकिन नए बीज लगाने से फसल भी अच्छी तैयार होती है। ज़्यादातर किसानों ने सरकारी कृषि केंद्र से बीज न खरीद कर प्राइवेट दुकानों से बीज खरीदे हैं। इन लोगों की मानें तो सरकारी कृषि केंद्र पर मिलने वाले बीज ज़्यादा उपजाऊ नहीं निकलते। बाहर की दुकानों पर मिलने वाले बीज थोड़े महंगे तो ज़रूर होते हैं लेकिन उनसे बेहतर फसल भी तैयार होती है। किसानों ने कई तरह के नए बीजों की बात करी लेकिन इन सबमें ज़्यादा लोगों की पसंद सोनम चावल दिखा।

यूपी में इस बार ज़्यादातर किसानों ने इसी बीज का इस्तेमाल किया है। वाराणसी के कृषि विभाग के प्रभारी कमलेश कुमार बताते हैं कि इस बार किसानों के बीच सी एट 4 नाम के बीज की भी काफी डिमांड है। उन्होंने बताया कि इस बीज का चावल एकदम मोती के प्रकार का होता है जिससे लोग इस चावल को लेना पसंद करते हैं।

 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।