जिला वाराणसी : धोबी परिवार को सीवर से होने वाली गंदगी की वजह से कपड़े सुखाने की जगह नहीं मिल रही है। वह इस चुनाव इस मुद्दे को उठायेंगे। परिवार ने कई बार शिकायत भी की पर कोई असर नहीं हुआ। लाली घाट के बगल से जाने वाले रास्ते में परिवार का घर है। वहीं उनकी प्रेस की छोटी सी दुकान है। आये दिन सीवर की वजह से रास्ता गंदगी से भरा रहता है। प्रशासन उन्हें घाट पर कपड़े सुखाने की इज़ाज़त नहीं देता। पहले वह घाट पर ही कपड़े धोते थे। बाद में उन्हें कपड़े धोने के लिए पोखरा दे दिया गया। यही उनका रोज़गार है। परिवार के अनुसार, पोखरे पर कपड़े सुखाने की जगह नहीं है। इससे उनका रोज़गार बाधित हो रहा है।