वाराणसी जिले के चौबेपुर बाजार में नहीं है धोबी घाट। तालाब में धोबीघाट बनाकर लोग कपड़े धोते हैं। पानी गन्दा होने के कारण वहां के लोग अपना कपड़ा नहीं देते हैं जिससे लोगों का रोजगार छिन रहा है।
ये भी देखें : मणिकर्णिका घाट पर खेली गयी चिता भस्म होली
गुड़िया देवी ने बताया कि जो दूर के लोग हैं वह कपडा दे जाते हैं लेकिन जिन्हें पता है की यहाँ धोबी घाट सही नहीं बना है वह अपना कपडा नहीं देते। इसलिए वह मांग करती हैं की धोबी घाट बनवाया जाये।
ये भी देखें – वाराणसी : शमशान घाट पर काम करने वालों से छिना रोज़गार
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें