उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में 23 अप्रैल को जिला अधिकारी डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारीयों के साथ बैठक की। इस बैठक में उनके द्वारा कोरोना के इलाज और ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी कि यह सब सुविधा लोगों तक किस प्रकार पहुंचाई जाए। दवा के नाम पर कालाबाज़ारी के मुद्दे को उठाया गया। यूं तो जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर ने सबको एक बार फिर परेशान कर दिया है। इसी बीच लोगों के इलाज के लिए सुविधाओं में भी कमी नज़र आयी है। कहीं अस्पतालों में बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन।