खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: डीएम ने शादी-विवाह से जुड़े कार्यकर्मों के लिए जारी की गाइडलाइन्स

वाराणसी: डीएम ने शादी-विवाह से जुड़े कार्यकर्मों के लिए जारी की गाइडलाइन्स

उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में अप्रैल से जून का महीना शादी-विवाह के लिए ख़ास माना जाता है। इन तीन महीनों में बारात-बाजे अलग ही दिखते हैं। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से शादी करवाना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। जनता से लेकर अधिकारी इस महामारी से ग्रसित है। लोगों का कहना है कि महामारी से बचने की ज़रुरत है। साथ ही, शादियों में कोरोना नियमों का पालन कारना भी ज़रूरी है।

जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शादी-विवाह से जुड़ी चीज़ों को लेकर दिशा-निर्देश ज़ारी किया है। जिसके अनुसार शादी के बाद लोगों को रात आठ बजे के बाद अपने घर चले जाना है। जो लोग शादी में मौजूद हैं, उन्हें मास्क के साथ-साथ दो गज दूरी भी बनाकर रखनी है।