वाराणसी जिले में सारनाथ थाना अंतर्गत गांव बेनीपुर में पानी के लिए कहासुनी में चाकू से चल गई जिसमें राजाबाबू नामक सफाई कर्मी की मौत हो गई। राजाबाबू की पत्नी घायल हैं।
ये भी देखें – Bihar Liquor Ban : “शराब पीने पर नहीं होगी जेल”, नितीश सरकार ने बैठक में लिया फैसला
रूबी का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं। उनका पति ही एक सहारा था जो पेशे से सफाई कर्मी था। आज सुबह ही पानी को लेकर ऐसी घटना घटी। रूबी बताती हैं की हैंडपंप बिगड़ गया था जिसको लेकर चंदा इकठ्ठा करने की बात चल रही थी। बगल वाले ने कहा कि चंदा दीजिए तो बनेगा हम लोग चंदा देने के लिए राजी हुए लेकिन छोटी-छोटी बात पर उन्होंने चाकू से हमारे पति राजा बाबू पर वार किया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब मैं वापस उनको देखने के लिए पलटी तो मुझे भी पुरे शरीर में चाकुओं से वार कर दिया।
थाना सारनाथ के थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है जांच जारी है। आरोपी अभी तक फरार है और पत्नी का पंडित दीनदयाल में उपचार चल रहा है। आगे की कार्यवाही चल रही है।
ये भी देखें – वाराणसी जिला कारागार में कैदी की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस