खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए लगा कैम्प

वाराणसी: महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए लगा कैम्प

जिला वाराणसी के ब्लाक चिरईगांव में आज 2 मार्च को महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप लगाने का उद्देश्य महिलाओं को रोज़गार से जोड़ना था। इसमें लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं का कहना था कि उन्हें जागरूक कराने के साथ-साथ उनके ज़ीरो बैलेंस के खाते भी खोले जा रहे थे। जो उनके व्यवसाय के लिए ज़रूरी है। उनका कहना है कि उन्हें गाँव के समूह जैसे सूरज,शुभम आदि से रोज़गार मिलने की आशा है। जिसमें अचार,पापड़, सिलाई आदि काम होते हैं। कैंप के ज़रिये महिलाओं को सशक्त करने की बात की गयी ताकि उन्हें किसी पर भी निर्भर ना रहना पड़े। वित्तीय साक्षरता कैंप के रामकित यादव का कहना है कि अभियान के ज़रिये जो महिलायें घर पर खाली बैठती हैं या समूह चलाती हैं। उन्हें जागरूक करके उन्हें अलग-अलग हुनर सिखाया जाएगा। वह कहते हैं कि अगर ज़रुरत पड़ी तो वह प्रधानमंत्री योजना का भी लोगों को लाभ दिलवायेंगे।