खबर लहरिया चुनाव विशेष वाराणसी: बनवासी समाज के व्यक्ति को मिला विधानसभा विधायक पद के लिए टिकट

वाराणसी: बनवासी समाज के व्यक्ति को मिला विधानसभा विधायक पद के लिए टिकट

जिला वाराणसी में आने वाले साल 2022 के चुनाव को लेकर के लगातार तैयारी हो रही है। राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी के राजपति बनवासी ने अजगरा विधानसभा से विधायक पद के लिए अपना पद व अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बनवासी समाज को अन्य दलों द्वारा अभी तक टिकट नहीं दिया गया था। लेकिन पहली बार बनवासी लोगों को टिकट मिला है। आज 21 जून को हुई प्रेस वार्ता के जरिए राजपति बनवासी अजगरा विधानसभा से उन्होंने 2022 का चुनाव घोषित किया है।

वह कहते हैं, “जब मुझे पहली बार टिकट मिला है तो मैं इस चुनाव में जीतूंगा और लड़ूंगा। मेरी सोच है कि जिस तरह आज पिछड़ा वर्ग दलित बस्ती बनवासी लोगों के पास ना घर है,ना बिजली, ना पानी है, ना पेंशन है। जिनके लिए कोई भी सुविधा नहीं है। हम चुनाव जीत कर के यह सारी सुविधाएं अजगरा विधानसभा में लोगों तक पहुंचाएंगे।”

इसी सोच को लेकर वह साल 2022 का चुनाव लड़ने जा रहे है। वह कहते हैं कि “मुझे टिकट भी मिल गया है और मैं बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे बनवासी जाति का टिकट मिला है।” वह कहते हैं कि कोई भी पार्टी समाज के लिए कार्य नहीं करती।

राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी इस समाज की उत्थान के लिए आगे ही आगे बड़ी है। इस समाज के सभी लोग इस पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाते हैं। वह इस पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से उन्हें टिकट मिला है उस हिसाब से वह जीत कर आगे बढ़ेंगे और समाज के लिए कार्य करेंगे। वह पिछड़े और गरीब समाज के लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।