खबर लहरिया Blog Vadodara Boat Accident: नाव पलटने से 16 की मौत, 18 लोगों पर लापरवाही का आरोप 

Vadodara Boat Accident: नाव पलटने से 16 की मौत, 18 लोगों पर लापरवाही का आरोप 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर से 10 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Vadodara Boat Accident: 16 killed as boat capsizes, 18 people accused of negligence

गुजरात: वडोदरा में 18 जनवरी को हुए नाव हादसे में 16 लोगों की मौत होने की खबर है। इसमें 14 बच्चे व 2 टीचर शामिल थे जो पिकनिक के लिए जा रहे थे। मामले को लेकर 18 लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है। पीए द्वारा मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50 हज़ार रूपये देने की बात कही है – यह जानकारी पीएमओ द्वारा X पर दी गई।

 

 

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

 

मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर से 10 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

लापरवाही के लिए ये लोग थे ज़िम्मेदार

वडोदरा पुलिस ने हरणी थाने में मेसर्स कोटिया प्रोजेक्ट के प्रबंधकों के खिलाफ लापरवाह होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नाव के ड्राइवर और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

मामले में बीनीत कोटिया, हितेश कोटिया, गोपालदास शाह, वत्सल शाह, दीपेन शाह, धर्मिल शाह, रश्मीकांत सी प्रजापति, जतिनकुमार हरिलाल दोशी, नेहा डी दोशी, तेजल आशीष कुमार दोशी, भीमसिंह कुडियाराम यादव, वेदप्रकाश यादव, धर्मिन भटानी, नूतनबेन पी शाह, वैशाखीबेन पी शाह, प्रबंधक हरणी लेकजोन, शांतिलाल सोलंकी, नाव चालक नयन गोहिल और नाव चालक अंकित का नाम शामिल है।

बता दें, प्रबंधक वडोदरा नगर निगम (VMC) पूर्व में वडोदरा महानगर सेवा सदन (VMSS) ने 2017 में कोटिया प्रोजेक्ट्स को हरनी झील में नाव चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। उस समय पर वडोदरा नगर निगम के कमिश्नर आईएएस विनोद राव थे। कोटिया प्रोजेक्ट्स को यह कॉन्ट्रैक्ट 30 साल की लीज पर मिला था।

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी 304, 308, 337, 338, 114 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस में यह एफआईआर वडोदरा महानगर पालिका के कार्यकारी अभियंता राजेशभाई रमनभाई चौहान की तरफ दर्ज कराई गई है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke