उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया।”

उत्तरकाशी धराली एवं हर्षिल में राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी आपदा प्रबन्धन टीमें लगातार लोगों को निकालने का काम कर रही है। फोटो साभार: उत्तराखंड पुलिस)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली और सुखी क्षेत्र में कल मंगलवार 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ। जिससे सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि कई घर, होटल और धराली मार्केट इसकी चपेट में आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 11 सैनिकों सहित 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालाँकि तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है आंकड़ें अधिक हो सकते हैं।
उत्तरकाशी में सुरक्षा दल ने 130 लोगों को बचाया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार 6 अगस्त को धराली क्षेत्र का हवाई दौरा किया। इसके साथ ही धराली गांव में चल रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मियों ने अब तक 130 लोगों को बचाया है।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं।”
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया।… https://t.co/ARE37w3pEf pic.twitter.com/OALmsFiGHi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
कल्प केदार मंदिर खीर गंगा नदी में बहा
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से यहां स्थित प्राचीन कल्प केदार मंदिर भी खीर गंगा नदी में मलबे में दब गया। ऐसे तो किसी पिछली आपदा की वजह से मंदिर कई सालों से जमीन के नीचे दबा था और केवल इसका सिरा ही जमीन पर दिखाई देता था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में मंदिर भी बह गया।
उत्तरकाशी में 3 जिलों के स्कूल बंद
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बारिश की चेतावनी और उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की स्थिति को देखते हुए चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और 1-12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी (Kheerganga river) के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से भागीरथी नदी के पास स्थित धराली गाँव में तेजी से पानी आता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ऊपरी क्षेत्र से पानी का तेज बहाव कई घरों को बहाकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई घर, दुकान और होटल भी तेज बहाव की चपेट में आ गए हैं। कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
उत्तराखंड में बादल फटा. इसकी वजह से एक गांव में पहाड़ का मलबा आ गया.
वीडियो देखिए कितना भयावह है 👇 pic.twitter.com/9GSN5vAU55
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2025
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद बचाव दल घटनास्थल पर
मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा, “ज़िला मजिस्ट्रेट और एसपी दोनों घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जान-माल के नुकसान की आशंका है। हमने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ़) के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ़) को भी भेजा है,और हम पहले आकलन कर रहे हैं। जैसे ही हमें नुकसान का स्तर पता चलेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी…”
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: On the Uttarkashi cloudburst incident, Principal Secretary to Chief Minister, RK Sudhanshu says, “The District Magistrate and SP have both left for the spot. There is a possibility of loss of life and property. We have sent SDRF as well as NDRF,… pic.twitter.com/kCTo0D8ktQ
— ANI (@ANI) August 5, 2025
उत्तराखंड में बादल फटने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बारिश अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश होने की संभावना है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’