उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 योजना सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गयी है। यूपी राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो अपनी शिक्षा के अनुसार रोजगार की खोज कर रहे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते, उनके लिये उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी है। इसका उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार का मानना है कि इससे राज्य के अंदर निश्चित तौर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी की समस्या को भी कम करने में मदद मिलेगी।
योजना की विशेषताएं
???? शिक्षित युवा बेरोजगारो को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 1000 से 1500 तक की राशि देना।
????बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिये दिया जाएगा।
????नौकरी मिलने के बाद युवा का बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जायेगा।
???? इस योजना का लाभ सिर्फ यूपी राज्य के मूल निवासी युवा ही उठा सकते हैं।
योजना की अधिकारिक वेबसाइट के लाभ
???? ऑनलाइन पंजीयन कहीं भी कभी भी ।
????प्राइवेट एवं सरकारी नौकरियां एक पोर्टल पर उपलब्ध।
????ऑनलाइन आवेदन की सुविधा।
????ईमेल के माध्यम से नौकरी की सूचना।
????श्रेणी, स्थान, विभाग और वेतन के अनुसार नौकरियां खोजनें की सुविधा।
योजना की पात्रता
???? आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
????इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
???? आवेदक कम से कम 10वीं पास या उससे अधिक होना चाहिए।
????आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवदेन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
????आवेदक का आधार कार्ड
????पहचान पत्र
????निवास प्रमाण पत्र
????आयु प्रमाण पत्र
????आय प्रमाण पत्र
????शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
????मोबाइल नंबर
????पासपोर्ट साइज़ फोटो
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
???? सबसे पहले आपको यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। http://sewayojan.up.nic.in इस लिंक पर क्लिक करिए।
???? फिर नए पंजीकरण पोर्टल पर क्लिक करें।
???? मांगी गई सूचना को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
???? उसके बाद अपने शिक्षा विवरण को भरें।
????अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
यूपी बेरोजगारी भत्ता लॉगिन कैसे करें?
???? सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
???? फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
???? क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
????इस फॉर्म में आपको यूजरनेम और पासवर्ड आदि भरना होगा। इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आपका लॉगिन हो जायेगा।
गवर्नमेंट जॉब कैसे खोजें ?
???? सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
????फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
???? फिर आपके सामने सरकारी नौकरी का विकल्प आएगा। उस पर क्लिक करिए।
????फिर आपको पूछी गयी कुछ जानकारी जैसे विभाग ,जनपद , भर्ती का प्रकार , भर्ती समूह , पद के प्रकार , आदि भरना होगा।
????सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नौकरी की पूरी जानकारी आ जाएगी।
प्राइवेट नौकरी खोजने की प्रक्रिया
???? सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
???? होम पेज पर आपको प्राइवेट नौकरियों के लिंक पर क्लिक करना होगा।
????अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको पूछ गई जानकारी जैसे कि वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षिक योग्यता आदि भरनी होगी।
???? इसके बाद आपको ढूंढे के बटन पर क्लिक करना होगा। संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
योजना का उद्देश्य सरकार द्वारा बखूबी बताया गया है। साथ ही योजना भी सुनने में काफ़ी लाभदायक लगती है। लेकिन किसी भी योजना की शुरुआत से एक सवाल हमेशा सामने आकर खड़ा हो जाता है कि मौजूदा योजना का लाभ ज़रूरतमन्द व्यक्ति उठा पाएगा या नहीं। योजना की सूचना उस तक पहुंचेगी या नहीं क्योंकि आमतौर पर लोगों तक योजनाओं की सूचनाएं ही नहीं पहुंच पाती। ऐसे में सरकार क्या दायित्व निभाएगी या निभा रही है। यह भी सवाल रहेगा।