बांदा जिले के जसपुरा गांव की रहने वाली पूनम देवी ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील में एसडीएम से न्याय की मांग की है। पूनम का आरोप है कि उनका पति न सिर्फ मारपीट और गाली-गलौज करता है, बल्कि खाने-पीने तक को नहीं देता और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
रिपोर्ट – शिवदेवी, लेखन – कुमकुम
पति द्वारा घर से निकाल दिए जाने के बाद वह वर्षों से मायके में रहकर किसी तरह अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
पूनम देवी बताती हैं कि उनकी शादी वर्ष 2006 में अमारा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं रहा।
शादी के बाद से ही पति रोज़ गाली देता है, मारता है, खाने‑पीने को नहीं देता। घर से निकाल दिया, इसलिए मैं मायके में रहकर बच्चों का पेट पाल रही हूं।
मेरा 10 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। पति बेटा तक को मारने की कोशिश कर चुका है। इस वजह से वह करीब 10 साल से मायके में ही रह रही हैं। पूनम ने बताया कि मेरे पिता खेती-किसानी करते हैं और मैं भी खेतों में काम कर गुज़ारा कर रही हैं लेकिन ऐसे कब तक चलेगा
उन्होने बताया कि बढ़ते खर्च और बच्चों की पढ़ाई का बोझ उठाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि ससुराल से उन्हें खर्चा (मेंटेनेंस) दिलाया जाए और परिवार की आधी जमीन में हिस्सा दिया जाए।
उनका कहना है कि अगर मुझे जमीन में हिस्सा मिल जाए तो मैं बच्चों को लेकर सुरक्षित रह सकती हूं। अभी तो माता‑पिता का सहारा है, पर कब तक रहूंगी?
ये भी देखें – पति ने अवैध संबंध के शक में की बर्बरता, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर
न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी
पूनम देवी का कहना है कि लगातार प्रताड़ना और डर के माहौल में मेरा और मेरे बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है। कई बार तहसील और थाने में एप्लिकेशन देकर थक गई हूं
हालांकि इस मामले पर बांदा जिले के जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और कार्रवाई जारी है।
दोनों पक्षों को बुलाकर पहले समझौते का प्रयास किया जाएगा। अगर समझौता नहीं होता तो पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महिला का कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मैं जाऊं तो कहां जाऊं, ससुराल जाती हूं तो मारपीट होती है।”
ये भी देखें – पति द्वारा हो रही हिंसा के खिलाफ उठाई आवाज तो पति ने की मारपीट देखिए चित्रकूट जिले से
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke


