खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: सड़क हुआ खेत, निकलना हुआ मुश्किल

महोबा: सड़क हुआ खेत, निकलना हुआ मुश्किल

जिला महोबा, ब्लाक कबरई, गांव पचपहरा। यहां के लोगों का आरोप है कि 6 साल से गांव की में रास्ता दलदल हो गई है। स्थिति ऐसी है की अगर ग्रामीण धान की रोपाई करना चाहे तो अच्छी फसल तैयार हो जाएगी।

ग्रामीण नीलम और आशा का आरोप है की यह रास्ता ना बनने के वजह से हमारे मोहल्ले के कई ऐसे बच्चे शादी के लिए बैठे हैं। रिश्ते तो आते हैं लेकिन सड़क की दशा देखकर वापस चले जाते हैं। लगभग 500 मीटर की रास्ता है जिसपर हमेशा पानी भरा रहता है। अभी तो बरसात नहीं है फिर भी यह स्थिति है। सोचियें जब बरसात होती है तो घरों की क्या स्थिति होती होगी। सारा का सारा गन्दा पानी घरों में भर जाता है।

ये भी देखें – डांस और एक्टिंग के बाद अब देखिए वाणी की चित्रकारी का टैलेंट

उत्तम सिंह ने बताया है कि चाहे जो भी प्रधान बन जाए अपना पेट भरने में लगे रहते हैं। गांव के विकास के लिए कोई ध्यान नहीं देता। प्रताप सोनी का आरोप है कि 2021 में हमारे यहां की रास्ता पास हो गई थी जिससे सचिव के द्वारा यहां की रास्ता ना बनवा कर दूसरी जगह की रास्ता बनवा दी गई थी।

गांव के प्रधान जयकरण श्रीवास्तवने ऑफ कैमरा बताया है कि ग्राम पंचायत में इतना बजट नहीं आता है कि हम सीसी रोड बनवा सकें क्योंकि बजट बहुत खर्च होना है। गहराई के कारण पानी का भराव रहता है इसीलिए यह रास्ता बन नहीं पा रही है।

ग्राम विकास अधिकारी विक्रम ने बताया है कि एस्टीमेट बनवा कर हमने डाल दिया है और जब बजट आएगा तभी बनवा पाएंगे।

ये भी देखें – महोबा: दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए, दर-दर भटक रहे माता-पिता

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke