वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नया फॉर्मूला खोजा है। प्रदेश में शुक्रवार रात से 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे से 13जुलाई 5 बजे तक चला। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी। इन दो दिनों में बड़े पैमाने पर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा।
55 घंटे का लगाया था लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई से 55 घंटे तक प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। ये 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक चलनाहै। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी किए थे।
जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी
इस अवधि में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
रेलवे का आवागमन जारी रहेगा
रेलवे का आवागमन पूर्व की भांति जारी रहेगा। ट्रेनों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम करेगा। सभी अंतरराष्ट्रीय व घरेलू हवाई सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।
भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। विश्व में मरीजों की संख्या 13,036, 612 है भारत में 8, 74, 254 हो गई है। आजकल बॉलीवुड सितारों में कोरोना पॉजिटिव खबरें सुर्ख़ियों में हैं।
आपको बता दें की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली और अनुपम खेर की फैमिली के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश भर में दुआओं का दौर जारी है। बता दें की 12 जून को अयोध्या के संत ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए प्रण वाक्षरी महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया और आहुति दी। संत का दावा प्रण वाक्षरी महामंत्र के जाप और यज्ञ से एक सप्ताह के अंदर ही स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे।
मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन व उनके बेटे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देश भर के नामचीन हस्तियां उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों में ही कोरोना के बेहद मामूली लक्षण हैं। दोनों ही स्वस्थ्य हैं। आज दोपहर को दोनों की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आएगी।
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की अयोध्या, रांची और मुंबई के बोरवली में हुई पूजा अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिए भोपाल, मुंबई, वाराणसी और भीलवाड़ा जैसे शहरों में पूजा-अभिषेक किए जा रहे हैं और प्रार्थना की जा रही है। लोग दुवा कर रहे हैं की जल्द स्वस्थ होकर आयें।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी
अनुपम खेर ने विडियो में बताया की कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्टिंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले। उनमें माइल्ड (हल्के) कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
This is to inform all that my mother Dulari is found Covid + (Mildly). We have admitted her into Kokilaben Hospital. My brother, bhabhi & niece inspite of being careful have also tested mildly positive.I got myself tested as well & I have tested negative. @mybmc is informed.!???? pic.twitter.com/EpjDIALft2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 12, 2020