जिला बांदा, ब्लाक नरैनी, ग्राम पंचायत पिपरहरी,मजरा दशरथ पुरवा यह पुरवा। 2 दो ब्लाकों की अलग-अलग ग्राम पंचायतों के बीच बंटा हुआ है जिससे यहां के लोग विकास के लिए तरस रहे हैं और खासकर गंदगी से जुझ रहे हैं।
ये भी देखें –
चित्रकूट: मुझे गर्व है कि मैं एक दलित महिला हैंडपंप मैकेनिक हूं
यहां के राम कृष्ण यादव बताते हैं कि उनके दरवाजे से मेन सड़क तक 200 मीटर का नाला है जो पूरी तरह गंदगी से भरा हुआ है। पानी निकासी की आगे जगह नहीं है सफाई की मांग करते करते थक गए तब जाकर ब्लॉक से किसी तरफ सफाई कर्मचारियों की टीम का गठन हुआ। और 3 दिन में उन लोगों को गांव की सफाई करनी थी सफाई कर्मी तीनों देना आए थोड़ा बहुत काम किया और बैठे छांव लेते रहे मजे करते रहे लेकिन सफाई आज तक नहीं हुई नाला उसी तरह बजे बजा रहा है। नाले की इस गंदगी से उनके मोहल्ले के 25 लोग आज भी अस्पताल दौड़ रहे हैं बीमारी के कारण क्योंकि इतना ज्यादा मच्छर लगता है वह चाहते हैं कि इस सफाई की जांच कराई जाए और जल्द ही कार्यवाही की जाए।
ये भी देखें –
वाराणसी: समूह में वॉशिंग पाउडर बनाने का रोज़गार पाकर खिले महिलाओं के चेहरे
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें