खबर लहरिया Blog यूपी में रातों-रात 18 आईपीएस अफसरों सहित 11 जिलों के कप्तान का तबादला, पहले भी हुए हैं कई तबादले

यूपी में रातों-रात 18 आईपीएस अफसरों सहित 11 जिलों के कप्तान का तबादला, पहले भी हुए हैं कई तबादले

यूपी सरकार ने शुक्रवार को रातों-रात 11 जिले के कप्तान व 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया।

Uttar pradesh,, 18 IPS officers and captains of 11 districts were transferred overnight, many transfers have taken place earlier also.

UP IPS Transfer: सीएम योगी वाली यूपी सरकार ने शुक्रवार को रातों-रात 11 जिले के कप्तान व 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। नए पुलिस कमिश्नर के साथ ही कानपुर रेंज के आईजी को भी बदला गया है। इससे पहले भी कई बार यूपी सरकार द्वारा रातों-रात कई अधिकारियों के दबादले किये गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर यह फेर-बदल बेहद ज़्यादा व रातों-रात देखने को मिल रहे हैं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि योगी सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहे हैं। इसके चलते कई अधिकारियों के प्रमोशन भी हुए हैं।

अब यह हैं नए पद

तबादले के बाद जीआरपी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा बलिया के नए एसपी बने हैं। इससे पहले एसपी एस.आनंद बलिया के एसपी के रूप में कार्यरत थे। वहीं एटीएस में एसपी अभिषेक सिंह को एसपी के तौर पर मुजफ्फरनगर भेजा गया है। मुजफ्फरनगर के एसपी संजीव सुमन को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। हाल ही में पदोन्नत हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी अब झांसी रेंज के नए डीआइजी के रुप में प्रमोट हुए हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार,चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को बहराइच की नई एसपी बनाया गया है। बहराइच के एसपी प्रशांत कुमार को लखनऊ में एसपी जीआरपी बनाया गया है। अरुण कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था) चित्रकूट के नए एसपी हैं। डीसीपी सेंट्रल जोन, लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है, जबकि कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीजीपी मुख्यालय में एसपी घनश्याम (पुलिस अधीक्षक) को श्रावस्ती का नया एसपी बनाया गया है। आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार (पुलिस महानिरीक्षक) को आईजी ईओडब्ल्यू और डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है। डीआइजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के डीआइजी हैं।

यूपी सरकार द्वारा अफसरों के किये तबादलों की जानकारी

हिंदी न्यूज़ 18 की 2 जनवरी की प्रकाशित रिपोर्ट बताती है, योगी सरकार ने नए साल के दिन पुलिस वभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले किये। कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ.आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है। वहीं उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। डॉ. आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं।

इसके अलावा डॉक्टर केएस प्रताप कुमार एडीजी गोरखपुर जोन बनाए गए हैं। राजीव सभरवाल एडीजी और डॉक्टर बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाए गए हैं। डीके ठाकुर एडीजी मेरठ जोन बनाए गए हैं। सुजीत पांडे एडीजी पीएसी तो अशोक कुमार सिंह को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया है।

दैनिक जागरण की 9 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट बताती है, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शासन ने 42 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी स्थित यूपी-112, सीबीसीआईडी मुख्यालय और प्रशिक्षण मुख्यालय में नए एएसपी की तैनाती के अलावा आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली और 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नए उपसेनानायक भेजे गए हैं।

नवभारत टाइम्स की 6 दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 6 दिसंबर 2023 को भी 6 IAS और 15 IPS अधिकारियों के तबादले की सूची ज़ारी की गई थी।
रिपोर्ट बताती है, तबादले में कई अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ है। वहीं, तीन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। डॉ. कौस्तुभ को अंबेडकरनगर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं, महाराजगंज में सोमेंद्र मीना को एसपी के रूप में तैनाती मिली है। वहीं, निपुण अग्रवाल को हाथरस जिला सौंपा गया है।

6 IAS अधिकारियों की सूची

इन 15 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

 

लगातार हो रहे रातों-रात तबादले, हेर-फेर बड़े स्तर पर और बहुत जल्दी-जल्दी व बेहद कम समय के अंतराल में देखने को मिल रहे हैं। इसके पीछे की वजह सिर्फ परफॉर्मेंस रिव्यू है या कुछ और भी, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke