खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर जिले के डोगरा गांव का सचिवालय हुआ बेकार

ललितपुर जिले के डोगरा गांव का सचिवालय हुआ बेकार

गांव डोगरा, ब्लांक महरौनी, जिला ललितपुर ,इस गांव बालो का कहना है की आज से दस साल हो गई है बने हुये है और ना तो अभी तक कोई मीटिंग हुई है और तभी से ऐसा ही पडा है और आज की स्थिति मे गौशाला बन गया है. जानवरों रहते है और जो आवारा जानवर आते है. तो वह भी रहते है ना तो कोई मीटिंग हुई है और हम लोगों को तो पता भी नहीं है की यह क्या चीज होती है सचिवालय पर लोग कहते है की वह बनी है सचिवालय तो पता है की है बनी हुई है और जो हमारे गांव मे ऐजनाये आती है तो हम लोगों को पता नहीं चलता है और अगर पता चलता है तो कही जाते है तो पता चलता है जैसे ब्लाक या ललितपुर या आने जाने बालो लोग चर्चा करता है तब पता चलता है और जब से बना है तो अभी तक कोई मरम्मत नहीं हुई है और जर्जर पडा हुआ है.