पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में काफ़ी सालों से यह देखा जा रहा है कि पानी कम होने की वजह से फसलों में मेहनत करने के बावजूद भी किसानों को घाटा हो रहा है। किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए शासन ने ड्रिप सिस्टम योजना चलाई है। जिसमें फुहारे दार पानी , एवं किसानों को स्प्रिंकलर यूज करने की सलाह दी गई है। जिससे किसानों की फसलों में पानी भी लग जाए और पानी की बर्बादी भी ना हो।
ये भी देखें – नहरों में पानी नहीं, लेट हो रही फसल की बुवाई
कुछ किसानों को यह भी समझाया कि फसलों को बदलकर नए प्रकार की फसलें लगाएं जिससे कम समय में कम लागत में ज़्यादा फायदा किसान प्राप्त कर सकते हैं।
खेती अलग-अलग प्रकार से करना, खेती करने के तरीके को अलग करना, सब्जियों का भी अधिक प्रयोग करना क्योंकि सब्जियों को तैयार होने में कम समय लगता है। इससे लाभ ज्यादा होता है। किसान कोई भी सब्जी लगा सकते हैं।
किसान और युवा किसान भी इस योजना से रूचि ले रहे हैं। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि अभी 10 से 12 किसान हैं जो कि इसमें रुचि ले रहे हैं। इससे किसानों की मदद और फायदा दोनों ही होगा।
ये भी देखें – बांदा: अन्ना जानवर कर रहे फसलें बर्बाद, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)