खबर लहरिया Blog दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर आज यानी 24 फरवरी को भारत पहुँच गये हैं। अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमदाबाद से की है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो किया और क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित किया।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की तारीफ की है, मेरी भी तारिफ की है। देश के नागरिकों की तरफ से धन्यवाद आपको। आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि दो देशों के संबंधों का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है, भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा जब मैं ट्रंप से पहली बार मिला था, तब उन्होंने मुझे कहा था कि भारत का सच्चा दोस्त अब व्हाइट हाउस में हैं। जब व्हाइट हाउस में दीवाली मनाई जाती है, तो वहां रहने वाले 40 लाख भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विकास में हाथ बढ़ाते है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि भारत भविष्य में और तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा। ट्रंप ने भारत की धरोहरों का उल्लेख करते हुए गंगा, जामा मस्जिद और मंदिरों का जिक्र किया। अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ज्ञान की धरती है, यहां की संस्कृति काफी महान है। इस स्टेडियम में जो लाखों लोग मौजूद हैं इंडिया उनके दिलों में धड़कता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने गॉड ब्लेस इंडिया, गॉड ब्लेस अमेरिका और वी लव यू इंडिया बोलकर अपने भाषण को समाप्त किया।एक तरफ अहमदाबाद नगर निगम ने ट्रंप के स्वागत के लिए करीब 100 से 110 करोड़ रुपये खर्च किया है और वहीँ दूसरी तरफ मोटेरा स्टेडियम के पास बनी झुग्गियों में रहने वाले तक़रीबन 45 परिवारों को नोटिस दिया है। अहमदाबाद के इन 45-50 परिवारों के लिए ट्रंप की 24 फरवरी की ये भारत यात्रा किसी सदमे से कम नहीं है। इन लोगों पर बेघर होने का संकट आ गया है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक एएमसी (वार्षिक रखरखाव शुल्क)का कहना है कि जिस ज़मीन पर झुग्गियां बनी हैं, वो एएमसी की है। इसलिए वहां झुग्गी बनाकर रहने वाले लोग जगह तुरंत ख़ाली कर दें।

 

उधर झुग्गी वालों का कहना है कि वो 20 बरस से इसी ज़मीन पर रह रहे थे। अब अचानक प्रशासन उन्हें वहां से बाहर क्यों निकाल रहा है? स्थानीय मीडिया का कहना है कि जिस स्टेडियम में मोदी-ट्रंप का संबोधन होना है, ये झुग्गियां वहीं पास में हैं। इसीलिए प्रशासन इन झुग्गियों से छुटकारा पाना चाहता है. इन झुग्गियों में करीब 200 लोग रहते हैं।
प्रशासन का कहना है कि इन झुग्गियों पर कार्रवाई ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट की वजह से नहीं हो रही है। उसका कहना है कि ये ज़मीन टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत आती है, इसलिए ख़ाली कराई जा रही है। झुग्गी वालों का कहना है कि अब तक किसी को इस ज़मीन की याद क्यों नहीं आई? प्रशासन इस ज़मीन पर आर-पार करने की तैयारी में है. लोग मान नहीं रहे. अधिकारी कह रहे हैं कि झुग्गी वाले इस इवेंट की आड़ में नाजायज़ फ़ायदा उठा रहे हैं। उन्हें हटाया इसलिए जा रहा है, क्योंकि एएमसी इस ज़मीन पर से कब्ज़ा हटवाना चाहता है। इस नोटिस का ‘नमस्ते ट्रंप’ से कोई लेना-देना नहीं है।