वाराणसी में शहरी पथ विक्रेताओ ने संघ की बैठक आयोजित की :3 जून को कमिश्नरी सभागार वाराणसी में शहरी पथ विक्रेताओ ने संघ की बैठक आयोजित की। फेरी पटरी ठेला व्यवसाई वाले इस बैठक में मौजूद रहे। इन सबकी मांग है कि उनको भी मौका मिलना चाहिए ठेला लगाने के लिए ताकि वो भी अपना जीवन यापन कर सके .जिला वाराणसी में 3.6.2020.को आज कमिश्नर सभागार में ठेला पटरी शहरी पथ विक्रेता संग बैठक आयोजित किया गया है अभिषेक का कहना है कि जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी बिमारी का कोविड 19 जैसी वैत्रिक महामारी का प्रकोप हमारे देश में भयानक रुप लेकर आया है जिससे अधिकतर आथिक क्षति का सामना करना पडा है कितु उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशानुसार नगर निगम के जिला प्रशासन इस महामारी को युद्वा स्तर पर पूरी सावधानी के साथ प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से शहर में काफी हद तक काबू पाया जा सका है इसी के साथ शहर भर के सवेक्षित पथ विक्रेताओ को वैडिंग जोन में स्थापित करना व प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिलाना जिसके अंतगत 10000 का ऋण दिया जाना है शहर भर के प्रत्येक ठेला पटरी वाले को यह ऋण दिलाना नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी हैं फेरी पटरी ठेला व्यवसाई और आज हम लोगों ने इसी माग को लेकर बैठक है और प्रकाश त्रीवासतव रंजना गौड अनिल मनोज कुमार विजय शीला देवी नूर मोहम्मद मनोज गुप्ता रोशनी अग्रहरि अन्ना लक्ष्मण कई लोगों का कहना है कि हम लोगो का इस समय तो बहुत ही खराब है जो था वह खाया और कज भी लिया है अब तो पुजी नहीं है कि बेवसाय चालु करे हम लोगो को आत्मनिर्भर योजना से जोडा जा ताकि हम लोग भी काय को सुरु करे और हम लोग सुरक्षा के साथ ठेला लगाये गे यही माग है डुडा आफिस के पीओ डुडा जया सिह का कहना किया है इस योजना का लाभ सब को मिलेगा प्रकिया चल रहा है लगभग 15.दिन लगेगा और सबको इसा लाभ मिलेगा
वाराणसी में शहरी पथ विक्रेताओ ने संघ की बैठक आयोजित की
पिछला लेख