उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आने वाला गांव नौशेरा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई घर ढह गए। जानकारी के अनुसार, दीवाली के लिए पटाखों को स्टोर (इकठ्ठा) करके रखा जा रहा था। सोमवार 16 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे घर के लोग सोने जा रहे थे तभी पटाखों के धमाके की आवाज से सब मलबे में तब्दील हो गया।
यूपी के फिरोजाबाद के नौशेरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई। विस्फोट इतना तेज हुआ कि फैक्ट्री से सटे घरों को भी नुकसान पहुंचा। यह घटना कल सोमवार 16 सितम्बर 2024, रात 10 बजे हुई। इस घटना की जानकारी आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने दी। मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाल गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने इसकी जानकारी दी और साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आने वाला गांव नौशेरा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई घर ढह गए। जानकारी के अनुसार, दीवाली के लिए पटाखों को स्टोर (इकठ्ठा) करके रखा जा रहा था। सोमवार 16 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे घर के लोग सोने जा रहे थे तभी पटाखों के धमाके की आवाज से सब मलबे में तब्दील हो गया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, “यहां कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। आरोपी को ढूंढ़ने के लिए टीम रात से लगी हुई है उसका रिजल्ट (परिणाम) आपको जल्दी मिल जायेगा।”
#WATCH फिरोज़ाबाद: DM रमेश रंजन ने कहा, “…घटना में 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई है…यहां कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मतृक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है…” https://t.co/7lnSssApFy pic.twitter.com/n7EOGvZLUS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
पटाखा फैक्ट्री के पास लाइसेंस नहीं
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया, “रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था। इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था…निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया, “…SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, हम तेजी से बचाव अभियान चला रहे हैं…यहां से 10 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है… रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस… https://t.co/C7CZ8BONZt pic.twitter.com/i3I8qTHE0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024
अमर उजाला की रिपोर्ट बताती है कि जिनके घर विस्फोट में प्रभावित हुए, उनके नाम हैं – भोले, विनोद कुशवाहा, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेन्द्र, संतोष आदि के मकानों की दीवारों में दरार आ गई। इसके साथ ही उनके वाहन भी मलबे में दब गए।
जिनकी मौतें हुईं उनके नाम
शिकोहाबाद के अस्पताल में मीरा देवी जिनकी उम्र 52, अमन की उम्र 20, गौतम की 18 और 10 साल की एक लड़की को मृत घोषित किया गया लेकिन इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’