कोरोना काल के चलते 2020 के मार्च के महीने से विश्व भर में हर काम हर रोज़गार, पढ़ाई-लिखाई सब कुछ बंद हो गया था। जैसे-जैसे महीने बीते कोविड-19 ने हमारा जीवन मानो रोक सा दिया। लेकिन तब से लेकर अबतक इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा बच्चों की शिक्षा पर। न जाने कितने महीनों से स्कूल बंद होने के चलते पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही थी। छात्र-छात्राओं का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई कर पाना उनके लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है।
इस साल बोर्ड परीक्षा न होने के चलते कई बच्चे अपने रिज़ल्ट से भी नाखुश हैं। यह बच्चे सिर्फ यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार इन स्टूडेंट्स के भविष्य के बारे में सोचे और स्कूल खुलवाकर पढ़ाई वापस से शुरू करवाए। यूपी में 16 अगस्त से स्कूलों को खोले जाने की अनुमति देदी गई है। हाल ही बिना परीक्षा दिए आये बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट से नाखुश बच्चे अपने भविष्य को लेकर वैसे ही काफी चिंता में हैं। बीते महीनों में हमने देखा भी कि ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा भी हर बच्चे को नहीं मिल पा रही थी और ज़्यादातर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से ज़्यादा कुछ सीख भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में अब स्कूल खुलने से क्या ये छात्र-छात्राएं वापस से अपने सपनों उड़ान भर पाएंगे? आइये जानते हैं।
ये भी देखें :
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं स्थगित होने से छात्रों में टेंशन का माहौल
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)