खबर लहरिया Blog यूपी – अब शुक्रवार 8 बजे से मंगलवार सुबह तक रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

यूपी – अब शुक्रवार 8 बजे से मंगलवार सुबह तक रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का दायरा।

LOCKDOWN IMAGE

साभार – संध्या/ खबर लहरिया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब गहराते कोरोना को संकट को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बड़ा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। वहीं पहले वीकेंड लॉकडाउन को सिर्फ सोमवार तक ही रखा गया था।

यूपी कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य

देश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में है। अभी तक महारष्ट्र में कुल 4.41 मिलियन मामले रिकॉर्ड किये गए हैं। वहीं इसके बाद यूपी कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से एक बन चुका है। 28 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कोविड से अब तक 11,943 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 29,824 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,041 हो गई है।

कोरोना से लखनऊ की हालत सबसे खराब

यूपी के लखनऊ की स्थिति ज़यादा गंभीर बनी हुई है। कोविड- 19 ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार इस समय लखनऊ में कोरोना के 1,96,66 मामले रिकॉर्ड किये गए हैं। वहीं 46,596 मामले एक्टिव है। कोरोना से अभी तक 1,726 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 24 घंटे के दौरान 4,437 नए मामले मिले हैं।

दो हफ्ते के लॉकडाउन लगाने की करी विनती – न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा

मंगलवार,27 अप्रैल को कोविड संकट पर अदालत की सुनवाई के दौरान इलाहबाद उच्च न्यायालय ने योगी आदित्यनाथ की सरकार से राज्य में लॉकडाउन करने को लेकर सोचने को कहा था। यह देखते हुए कि राज्य में ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की बहुत कमी महसूस हो रही है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि,“मैं फिर से अनुरोध करता हूँ, अगर चीजें नियंत्रण में नहीं हैं तो दो हफ्ते का लॉकडाउन करें। कृपया अपने नीति निर्माताओं को इसका सुझाव दें।”

न्यायमूर्ति ने आगे कहा कि डॉक्टरों, स्टाफ और ऑक्सीजन की कमी है। कागज़ पर सब कुछ अच्छा है लेकिन सच तो यह कि चीज़ों की कमी है। वह यूपी सरकार से उनके निर्णय को लेकर दोबारा सोचने के लिए कहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले इलाहबाद उच्च न्यायालय ने यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए थे। जिसका यूपी सरकार ने विरोध करते हुए मुकदमा दायर किया था। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद उच्च न्यायालय के लॉकडाउन लगाने के फैसले को खारिज़ कर दिया था।

आप यह भी पढ़ सकते हैं – यूपी : सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाई कोर्ट के लॉकडाउन के फैसले को किया खारिज़