लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य कर दी गई हैं। इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार द्वारा जारी आदेश में दिया गया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में शीत लहर और घने कोहरे छाए रहने की संभावना है। शनिवार, 11 जनवरी और रविवार, 12 जनवरी को यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश और गर्जन की भी संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज गर्जन और चमक के साथ बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 10 जनवरी की रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 08 से 10 जनवरी के दौरान रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Very Dense fog Condition very likely to continue to prevail during night/early morning hours in some parts of Uttar Pradesh during 08th-10th January. #weatherupdate… pic.twitter.com/H9evjSBhJr
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 7, 2025
ठण्ड की वजह से स्कूल बंद
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं तो वहीं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य कर दी गई हैं। इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार द्वारा जारी आदेश में दिया गया है।
गिरते तापमान की वजह से ऊपरी इलकों में बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से इसका प्रभाव अन्य इलाकों में भी देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार 9 जनवरी को कई पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह 8:30 बजे न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
द्रास (लद्दाख) में -24 डिग्री सेल्सियस
न्योमा (लद्दाख) में -21
गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर) में -10.4
लेह (लद्दाख) में -13.3
दिस्कित (लद्दाख) -12.5
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (< -8 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 09.01.2025
Observed Minimum Temperature (< -8°C) over the Hills of the country at 0830 Hrs IST, 09.01.2025 #IMD #WeatherUpdate #Weather #coldwave #winters #IMDweatherforecast… pic.twitter.com/78qEE4j8rV
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 9, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरवाट देखी गई। तापमान में गिरवाट होने की वजह से पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ ठंडी हवाएं चली जिसने उत्तर भारत में ठंड को बढ़ा दिया।
आपको बता दें कि आज भी यूपी के 50 जिलों में अधिक कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।
इस बढ़ती सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को घरों में रहने को कहा है और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने का सुझाव दिया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’