वाराणसी ज़िले के पिंडरा ब्लॉक अंतर्गत गार्डर गाँव की वनवासी बस्ती के लोगों का आरोप है कि वे पिछले एक साल से गंदा और अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं। इस पानी को पीने से कई तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं। गाँव में जब हैंडपंप खराब हो जाता है, तो लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। इसके अलावा गाँव में पानी का कोई दूसरा स्रोत उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार अपनी समस्या गाँव के प्रधान को बताई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला — एक साल बीत जाने के बावजूद अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर माँग की है कि उनके लिए स्वच्छ और सुरक्षित पानी की व्यवस्था की जाए। हालाँकि, जल जीवन मिशन के तहत कई गाँवों में टंकियाँ लग चुकी हैं, लेकिन इस बस्ती में अब भी सिर्फ रेत और गंदगी वाला पानी निकलता है। अधिकारियों की ओर से यह जवाब मिला है कि जाँच के लिए टीम भेजी जाएगी।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’