वाराणसी जिले की ग्राम सभा धौरहरा के लोग इन दिनों परिवहन विभाग से नाराज़ हैं। धौरहरा से कैंट तक चलने वाली सरकारी बस सेवा को बंद कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। कांग्रेस नेता अशोक सिंह का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर बस सेवा फिर से शुरू नहीं की गई, तो धौरहरा चौराहे पर वृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि बसों की अवधि पूरी हो गई है और केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही सेवा बहाल की जाएगी।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’