वाराणसी जिले में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। दालमंडी गली में दुकानों और घरों पर बुलडोज़र की कार्रवाई से लोग आक्रोशित हैं। व्यापारियों का कहना है कि लगभग 10 हजार दुकानों पर नोटिस चिपकाया गया है, जिससे 50 हजार से अधिक लोगों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। उनका आरोप है कि सरकार गरीबों को बेघर कर रही है और यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मंगलवार शाम चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह से दालमंडी व्यापारियों ने मुलाकात की, जहां सांसद ने कहा कि वह व्यापारियों की बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि अगर दालमंडी गली चौड़ी की गई तो उनका व्यवसाय ठप हो जाएगा — ऐसे में वे कोर्ट तक जाने को तैयार हैं।
ये भी देखें –
अहमदाबाद: नहीं थम रहा बुलडोज़र कांड, बांग्लादेशी के नाम पर तोड़े गए 8,000 घर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’